संजय दत्त पहनेंगे ‘पानीपत’ में 35 किलो का कवच !
अभिनेता संजय दत्त इन दिनों फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन में बिजी है |और साथ ही आशुतोष गोवारिकर की अपकमिंग फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। जानकारी हो की वह इन दिनों जयपुर में फिल्म के लिए अपने सीन्स को शूट कर रहे हैं। इस बीच संजय दत्त के किरदार के पहनावे के वजन से जुड़ी खबर लोगों को हैरान कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में अफगान किंग अहमद शाहर दुर्रानी का किरदार निभा रहे संजय दत्त 35 किलो का कवच पहने नजर आएंगे। इस कवच में फिट होने के लिए संजय जमकर वर्कआउट भी कर रहे हैं। यहां तक कि शूटिंग के दौरान भी समय निकालकर वह जिम जा रहे हैं। जयपुर में संजय दत्त ने शूटिंग की जगह पर ही खास जिम बनवाया है। यहां पर उनके पर्सनल इक्विप्मेन्ट भी मुंबई से लाए गए हैं। यह जिम भले ही खास संजय के लिए बनाया गया हो, लेकिन इसे वह अन्य कास्ट और क्रू मेंबर्स को भी यूज करने देते हैं। जानकारी हो की संजय दत्त के अलावा फिल्म ‘पानीपत’ में अर्जुन कपूर, कृति सैनन, पद्मिनी कोल्हापुरी और मोहनीश बहल अहम रोल में दिखेंगे।