‘संजू’ फिल्म : तीन शादियों को नहीं दिखाया गया !
संजय दत्त की लाइफ पर बनी बायॉपिक ‘संजू’ हाल ही में रिलीज़ हुई, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। जहां कुछ लोगों ने इस फिल्म की तारीफ की, वहीं एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे इस फिल्म कुछ आपत्तियां थीं और सवाल थे। सबसे बड़ा सवाल संजय दत्त की तीन शादियों को लेकर था। इस फिल्म में संजय की पहली दो पत्नियों यानी रिचा शर्मा और रिया पिल्लई का कहीं ज़िक्र तक नहीं आया। लोगों को सबसे ज़्यादा आश्चर्य तो इस बात का हो रहा था कि ट्रेलर से लेकर पूरी फिल्म में संजय की 350 महिलाओं के साथ करीबी से लेकर ड्रग्स में संलिप्तता को बखूबी दिखाया गया। तीसरी वाइफ मान्यता दत्त के एपिसोड को भी शामिल किया गया, लेकिन संजय की पहली दोनों बीवियों का पूरी फिल्म में कहीं ज़िक्र तक नहीं किया गया। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर किन वजहों से संजय की पिछली दो शादियों का ज़िक्र फिल्म में नहीं किया गया। सबसे पहले बात संजय की पहली शादी यानी पहली वाइफ रिचा शर्मा की। संजय और रिचा की मुलाकात 1985 में हुई थी। वह पहली नज़र का प्यार था। न्यू यॉर्क में जन्मी रिचा शर्मा बॉलिवुड में करियर बनाने के चलते मुंबई आईं। संजय से शादी करने के लिए रिचा ने फिल्में छोड़ दीं। ठीक उसी तरह, जिस तरह संजय के पिता सुनील दत्त से शादी करने के बाद नर्गिस दत्त ने फिल्में छोड़ दी थीं। 1987 में रिचा और संजय ने शादी कर ली, लेकिन उनकी लव स्टोरी में तब बुरा दौर आ गया, जब रिचा को कैंसर होने के बारे में पता चला।