संसद में 44 ने दिखायी अपनी ताकत : शिल्पी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव शिल्पी अरोड़ा ने आज जारी एक बयान में कहा है कि कांग्रेस सदैव से ही किसान, मजदूर और गरीबों की हितैषी रही है। उन्होंने कहा कि संसद में 44 सांसदों ने अपनी ताकत दिखायी है, जिसके कारण केन्द्र सरकार को भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल वापस लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा किसान और मजदूर हित में भूमि अधिग्रहण बिल लाया गया था। जिसे भाजपानीत केन्द्र सरकार कुछ बड़े उद्यमियों को लाभ देने के लिए संषोधन करना चाहती थी, लेकिन संसद में केवल 44 सांसदों ने अपनी ताकत दिखायी और इस संषोधन बिल को संसद में पास नही होने दिया। कांग्रेस सदैव से किसानों, मजदूरों और गरीबों की हितैषी रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपानीत सरकार केवल उद्यमियों के हितों में सोचती है।