सचिन के बेटे के चयन को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
विदित हो की प्रणव वहीं युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने जनवरी में स्कूली क्रिकेट में शानदार पारी खेलते हुए 1009 रन बनाए थे। इस शानदार बल्लेबाजी के बाद वह सभी तरह छा गए थे और इस पारी के लिए सचिन ने खुद अपने ऑटोग्राफ वाला बैट गिफ्ट किया था। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बहस बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर प्रणव का सेलक्शन क्यों नहीं किया गया। अब तक के रिकार्ड पर ध्यान दे तो नॉर्थ जोन के खिलाफ खेले गए मैच में अर्जुन का गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अर्जुन पहली पारी में शून्य में आउट हो गए। जबकि 12 ओवर में 52 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट ले सके। दूसरी पारी में भी स्कोर में कोई योगदान नहीं दे सके। बता दें कि प्रणव के पिता ऑटो चलाकर ही घर का गुजारा करते है।