सचिवालय में ’एर्गोनामिक्स’ पर कार्यशाला का आयोजन
सचिवालय में ’एर्गोनामिक्स’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उठने, बैठने, सोने, गाड़ी चलाने, टेबल पर कार्य करने के सही तरीके बताये गये। इसके जरिये स्पाइन को संभाला जा सकता है। बताया गया कि जो लोग 10-14 घंटे कुर्सी पर बैठ कर कार्य करते हैं, उन्हे गर्दंन और कमर की समस्या आती है। अहमदाबाद, गुजरात की संस्था ’मिशल हेल्थ’ के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। मिशन हेल्थ के निदेशक डाॅ. अलाप शाह ने मुख्य सचिव एन. रवि शंकर सहित राज्य के सभी आई.ए.एस., आई.पी.एस. अधिकारियों को कार्यशाला में जानकारी दी। उन्होंने रोज कुछ व्यायाम करने की भी सलाह दी, जिससे कि उनकी फिटनेट बनी रहें। कार्यक्षमता में वृद्धि हो। डाॅ. शाह प्रधानमंत्री सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और नौकरशाहों को इस तरह का प्रशिक्षण दे चुके है। लगभग 5 लाख लोगों को मिशन हेल्थ से जोड़ चुके है। 10,000 स्पाइन मरीजों का बिना आपरेशन इलाज कर चुके है। उन्होंने बताया कि ’नान सर्जिकल सिग्मेंट स्पाइनल, डिकम्प्रेशर सिस्टम’ से गर्दन और कमर की बीमारी बिना आॅपरेशन के ठीक की जा सकती है।