सड़क पर पानी में खड़े होकर संभाला ट्रैफिक,जानिये खबर
बॉलिवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने चंडीगढ़ के पास जीरकपुर इलाके में एक ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम को भारी बारिश में ट्रैफिक मैनेजमेंट करते हुए एक फोटो ट्वीट किया था। गुल पनाग ने अपने ट्वीट में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को टैग किया था। इसका असर यह हुआ कि पंजाब पुलिस ने अब ड्यूटी के दौरान मिसाल पेश करने वाले दो हवलदारों को तो सम्मानित किया ही, भविष्य में भी इस तरह का काम करने पर लोगों को सम्मानित किए जाने की योजना बना डाली। अब आम आदमी भी दिलवाएंगे सम्मान पुलिस ने फैसला लिया है कि एक बेहतर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी को आम लोगों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर चुना जाएगा और उसे ‘साप्ताहिक/महीने के पुलिस कर्मचारी’ के तौर पर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में कोई भी नागरिक ट्वीट कर सकता है, ई -मेल भेज सकता है, पंजाब पुलिस के वेब पोर्टल पर टिप्पणी पोस्ट कर सकता है या अफसरों को तस्वीरों सहित वॉट्सऐप पर संदेश भेज सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिक्रिया के आधार पर चुने गए जवानों को एडीजीपी /ट्रैफिक द्वारा प्रशंसा सर्टिफिकेट/नकद इनाम दिए जाएंगे। इस सर्टिफिकेट पर ‘आप तब्दीली ला सकते हो’ के तौर पर शीर्षक किया जाएगा।