सनी लियोन पर धोखाधड़ी का केस , जानिए खबर
नई दिल्ली | हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री सनी लियोन इन दिनों केरल में फैमिली संग क्विलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं | और यही से उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है | सनी लियोन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है और इसी संबंध में केरल पुलिस ने उनसे घंटों पूछताछ की है | सनी लियोन पर एक शख्स ने 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है | विदित हो कि किसी दो इवेंट के लिए 29 लाख रुपये किसी शख्स ने दिए थे पर वह इवेंट में नही गयी |