समाज कल्याण विभाग में बिचैलियों का मकड़जाल , जानिए खबर
देहरादून । समाज कल्याण विभाग में बिचैलियों का मकड़जला फैला हुआ है। वृद्ध-दिव्यांग पेंशन और छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकृत कराने के लिए आम आदमी की एड़ियां घिस रही हैं, लेकिन बिचैलियों के जरिए चंद मिनटों में काम हो जा रहा है। बस बिचैलियों को पैसा दो और अपना काम निकलवाओ। वहीं, विभाग की व्यवस्था है कि विकासखंडों से सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन जिला समाज कल्याण कार्यालय पहुंचाए जाएंगे, मगर ये बिचैलिये सिस्टम के दावों की पोल खोलते हुए डायरेक्ट काम करवा देते हैं। समाज कल्याण कार्यालय में दर-दर भटक रहे आमजन की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। बुजुर्ग लोग वृद्ध पेंशन का लाभ लेने के लिए भटक रहे हैं और दिव्यांग पेंशन के लिए दिव्यांगजनों को भी धक्के खाने पड़ रहे हैं। पहले तो लोगों के आवेदनों में ही तमाम कमियां निकाल दी जाती हैं। किसी तरह आवेदन भर भी दिया जाता है, तो यह गारंटी नहीं रहती कि आवेदन स्वीकृत होगा भी या नहीं।