सरकारी स्कूल में ई-लर्निंग सिस्टम का हुआ अनावरण
रुद्रप्रयाग। राजकीय इण्टर काॅलेज रतूड़ा का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह बडे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम किया। समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए चैधरी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ शिक्षा है। शिक्षा से ही किसी भी समस्या का निदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही पांच साल के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय कर दी है। मेरी प्राथमिकता में शिक्षा सर्वोपरी है। इसी दौरान उन्होंने विद्यालय में ई-लर्निंग सिस्टम का भी अनावरण किया। कहा कि पूरे प्रदेश में विशेषकर पहाड़ी जनपदों में शिक्षकों की गम्भीर समस्या बनी हुई है। इसका तत्काल निदान करना संभव नहीं है, इसीलिए निर्णय लिया है कि रुद्रप्रयाग विधानसभा के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थाओं में ई-लर्निंग सिस्टम स्थापित कर शिक्षकों की समस्या से फोरी राहात मिल सके। जिसमें काफी हद तक सफलता मिलना शुरू हो गयी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्रों को कड़ी मेहनत के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में सफलता और असफलता एक दूसरे के पूरक है। असफलता के बाद ही सफलता मिलती है। उन्हांेने कहा कि इस विद्यालय में मुख्य भवन के सबसे बड़ी समस्या है उस समस्या के निदान के लिए कृतसंकल्पित है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए ब्लाॅक प्रमुख अगस्त्यमुनि जगमोहन रौथाण ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सभी को अपने स्तर से प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एससी त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष को शाॅल व स्मृति चिन्ह् भेंट कर विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर अतिथियों के सम्मुख विद्यालय की प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आर्किषत किया। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एलएम दरमोड़ा ने मुख्य अतिथि के सम्मान में अभिनन्दन पत्र पढ़ा। वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण शिव तांडव, रामी बौराणी नटक, हिमवंत देश वला गीत, भ्रष्टचार और डिजिटल इण्डिया पर लघु नाटक रहे। इस मौके पर वर्ष भर की बोर्ड परीक्षा व विभिन्न गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशिष्ट अतिथि सुनील वर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह् देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप कण्डारी, पीपी थपलियाल व शीशपाल पंवार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व जेष्ठ प्रमुख मोहन सिंह सिन्धवाल, प्रधान सुरेश थपलियाल, जीत सिंह बिष्ट, शिव सिंह रावत, संदीप थपलियाल, पीटीए अध्यक्ष देवचन्द, एसएमसी अध्यक्षा विनीता देवी, केपी सेमवाल, लक्ष्मण रावत, शिवपाल सिंह, दिलबर सिंह भण्डारी, बीरेन्द्र सिंह नेगी, भगवती प्रसाद नौटियाल, विजया भट्ट, डीपी पाण्डेय, दिनेश चन्द्र, राजेन्द्र सिंह रावत, दीपा बिष्ट सहित कई शिक्षक अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे।