सरकार का प्रशासनिक उलटफेर, विनोद शर्मा बने सूचना महानिदेशक
शासन द्वारा जनहित में प्रभारी सचिव, गन्ना-चीनी, गृह तथा नियोजन विनोद शर्मा को प्रभारी सचिव गृह के पदभार से अवमुक्त करते हुए महानिदेशक सूचना तथा प्रभारी सचिव कृषि शिक्षा के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है। श्री शर्मा के पास शेष पदभार यथावत रहेंगे। यह जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव कार्मिक अतर सिंह ने बताया कि अपर सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सूचना, सुराज, भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जनसेवा, अपर आयुक्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति (आई.टी.) अपर आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति (आपूर्ति शाखा) तथा महानिदेशक सूचना चन्द्रेश कुमार यादव को महानिदेशक, सूचना के पदभार से अवमुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। इसी के साथ वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी मनीषा पंवार को प्रमुख सचिव (द्वितीय) मा. मुख्यमंत्री, गृह, कारागार तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा आई.ए.एस आनन्द वर्धन को सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई के पद पर तैनात किया गया है। सचिव ग्राम्य विकास, पंचायती राज, लघु सिंचाई, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबन्धन, सीमान्त क्षेत्र विकास, पिछडा क्षेत्र विकास तथा ग्राम्य तालाब विकास विनोद फोनिया को सचिव, लघु सिंचाई के पदभार से अवमुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही प्रभारी सचिव राजीव गांधी शहरी आवास, आपदा प्रबंधन पर्यावरण एवं ठोस अपशिष्ट तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए आर.मीनाक्षी सुन्दरम को वतर्मान पदभार के साथ-साथ प्रभारी सचिव, गृह के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।