सरकार के खिलाफ ‘आप’ युवा इकाई ने खोला मोर्चा
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत के संवेदनहीन और उदासीन रवैये के खिलाफ आम आदमी पार्टी की युवा इकाई एवाईडब्लू व सीवाईएसएस ने मोर्चा खोलते हुए प्रदेश में फैली बेरोजगारी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बीती रात से लैंसडाउन चैक धरना स्थल, परेड ग्राउंड में डटे हुए युवाओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य के तमाम विभागों में जो 40 हजार बैकलाॅग के पद रिक्त पड़े हैं। उनकी नियुक्ति जल्द से जल्द करे क्योंकि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी उत्तराखंड की पिछली दोनों सरकारें बीजेपी व कांग्रेस ने इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की है। यहां धरना स्थल पर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर आंदोलन को तेज किया जायेगा। चकराता विधानसभा प्रभारी विजय तोमर ने कहा कि आरक्षित वर्ग के युवा लंबे समय से लगातार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग करते आ रहे हैं, मगर सरकार कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है और लगातार उदासीन रवैया अपनाये हुए है जिसका हम विरोध करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष शोमेश बुडाकोटि और जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा ने रावत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार संवेदनहीन है और अपने हक की आवाज उठाने वालों पर लाठी चार्ज करवाती है। विगत दिनों जिस तरह मांग कर रहे कर्मचारियों और बेरोजगार युवकों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उनका कहना है कि एवाईडब्लू व सीवाईएसएस एक बार पुनः मांग की है कि जो भी बेरोजगार युवा और कर्मचारी अपनी मांग को लेकर ध्रने पर बैठे हुए हैं कम से कम मुख्यमंत्री हरीश रावत आकर उनकी बातें सुने और और उनकी जायज मांगों पर आश्वासन दे। उनका कहना है कि लगातार बेरोजगारों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा और जरूरत पडी तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर ध्रने व प्रदर्शन में सोमेश बुडाकोटि, अभिषेक बहुगुणा, विजय तोमर, अश्वनी पाण्डेय, दिनेश बडोला, मयंक सूद, दिनेश नेगी, गजेंद्र प्रसाद , पूजा भल्ला, गिरीश ध्यानी आदि पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।