सरिता स्कूटी पर राजमा चावल की लगाती है स्टाल, जरूरतमन्द बच्चों की भी करती है मदद, जानिए खबर
पीरागढी | जीवन जिने की कला अगर सिखनी हो तो सरिता कश्यप से सीखें | सरिता कश्यप पिछले 20 साल से परिवार की अकेली महिला सरिता जीवन से संघर्ष कर रही है ये घर खर्चे के लिए पीरागढी मे सीएनजी पंप के पास अपने स्कूटी पर राजमा चावल की छोटी दी दुकान लगाती हैं | यही नही सरिता अपने आस पास के गरीब बच्चों को निःशुल्क खाना भी खिलाती है और उनके शिक्षा प्रति कॉपी किताब ड्रेस जूते भी प्रदान करती है साथ ही खाली वक्त मे बच्चों को पढ़ाने का भी कार्य करती है | सरिता कश्यप की एक बेटी है जो कालेज में पढ़ती है | अपने बेटी की शिक्षा को अपने मेहनत के दम पर सुचारू रूप से आगे बढ़ा रही है | उन महिलाओं के लिए एक सिख है सरिता जो अपने जीवन को बहुत ही जल्दी हार जाती है |
साभार
इमरान राणा
सोशल मीडिया