सलमान, अनिल और फरदीन का ‘नो एंट्री 2’ में होगा डबल रोल
बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान स्टार लगभग 12 साल पहले आई सुपर हिट फिल्म ‘नो एंट्री’ के अगले भाग की कहानी तैयार हो गई है। अपनी फिल्म ‘मुबारकां’ के प्रमोशन में जुटे फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने एक समाचार पत्र से खास बातचीत में बताया कि ‘नो एंट्री 2’ की कहानी तैयार हो गई है। फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान के डबल रोल होंगे। अनीस कहते हैं, ‘देखिए मेरी एक प्रॉब्लम है कि मैं बहुत ज्यादा प्लान करके काम नहीं कर सकता। जो काम मेरे सामने आ जाता है वह करने लगता हूं।’अनीस अपने केबिन में रखे फाइलों के एक बंडल की और इशारा करते हुए बताते हैं, ‘वह देखिए सामने फिल्म ‘नो एंट्री’ के अगले भाग की कहानी स्क्रीनप्ले के साथ तैयार रखी है। जिस दिन बोनी कपूर जी कहेंगे फिल्म की शूटिंग शुरू करो, हम शुरू कर देंगे।’





















