सलमान खान को ASI का नोटिस, जानिए ख़बर
सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का पहला शेड्यूल ही शूट में ऐक्टर के लिए मुश्किलें अभी से सामने आ गई हैं। मध्य प्रदेश में शूटिंग के दौरान शिवलिंग को कवर करने को लेकर हुई पॉलिटिकल कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अब ऐक्टर को भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) ने नोटिस भेजा है। प्रॉडक्शन हाउस को पहले ही इस बारे में बता दिया गया था लेकिन कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। विभाग ने सलमान और उनकी टीम को ऑर्डर दिया है कि वे मांडू स्थित जल महल के अंदर बनाए गए फिल्म के दो सेट को हटाएं। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि फिल्म शूट के लिए ली गई परमिशन को कैंसल कर दिया जाएगा, अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया। नोटिस में यह भी कहा गया है कि लोकेशन पर निर्माण करना प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम 1958 का उल्लंघन है।