सलमान खान लेंगे कपिल शर्मा के खिलाफ ऐक्शन, जानिए खबर
पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग जोर पकड़ चुकी है। हाल ही में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन भी पाकिस्तान कलाकारों पर पूरी तरह से बैन करने की घोषणा कर चुका है। जारी स्टेटमेंट में यह भी कहा गया था कि जो भी पाकिस्तानी ऐक्टर्स के साथ काम करेगा AICWA उन्हें भी बैन कर देगा और उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। इसी बीच सलमान खान के फैंस उन्हें चेतावनी दे चुके हैं कि उनकी फिल्म ‘भारत’ में अगर पाकिस्तानी कलाकारों को किसी भी तरह से शामिल किया गया तो वे फिल्म नहीं देखेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अपने अपकमिंग प्रॉजेक्ट ‘नोटबुक’ में आतिफ असलम को न लेने का फैसला ले चुके हैं। इस फिल्म से प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल बॉलिवुड डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में कपिल शर्मा के नवजोत सिंह सिद्धू का सपॉर्ट करने के बाद सलमान के फैंस उनसे कपिल के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। जानकारी हो कि सलमान कपिल के कॉमिडी शो के प्रड्यूसर हैं। पुलवामा अटैक के बाद सिद्धू के पाकिस्तान के प्रति नरमी दिखाने वाले बयान के बाद उन्हें शो से निकाला जा चुका है।अब इस मामले पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी सलमान खान का ध्यान खींचने की कोशिश की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘डियर सलमान, चाहता हूं कि आप नवजोत सिंह सिद्धू की देश विरोधी गतिविधि का सपॉर्ट करने के लिए कपिल शर्मा के खिलाफ ऐक्शन लें। यह दरख्वास्त आपसे की जा रही है क्योंकि आप शो के प्रड्यूसर हैं।’