ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर महिला से की मारपीट
देहरादून | सहसपुर थाने के अंतर्गत केदारावाला गांव में एक महिला से दहेज को लेकर उसके ससुराल वालों के द्वारा मारपीट की गयी। महमूदनगर शंकरपुर थाना सहसपुर निवासी सोफिया पुत्री इरशाद ने बताया कि उसका विवाह करीब 2 वर्ष पूर्व आशिक पुत्र वकील के साथ केदारावाला गांव में हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति व उसके ससुराल वाले उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट व उसको प्रताड़ित करने लगे जिससे तंग आकर महिला पहले भी महिला पुलिस हेल्पलाइन का सहारा ले चुकी है जिसमें समझौता कर महिला अपने ससुराल आ गई थी लेकिन सोफिया का पति व सास और ससुर के द्वारा लगातार सोफिया को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा व मारपीट की जाती रही 28 फरवरी 2019 को भी सोफिया के साथ उसके पति, सास और ससुर के द्वारा मार पीट की गई मौका पाकर सोफिया भाग कर अपने रिश्तेदार पड़ोसी के घर चली गई और अपने घर फोन कर दिया। अगले दिन 1 मार्च 2019 की सुबह जब उसका भाई शाहरुख उसको लेने के लिए रिश्तेदार पड़ोसी के घर केदारावाला पहुंचा तो इस बात की भनक लगते ही उसके ससुराल वाले कुछ लोगों के साथ मिलकर वहां पहुंचे और दोनों भाई बहन के साथ मारपीट करने लगे जिससे बचने के लिए दोनों ने भागकर जान बचाई ।यह खबर सुनने के बाद सोफिया के माता-पिता मौके पर पहुंचे और सोफिया और शाहरुख को लेकर उनका मेडिकल करवाकर सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया ।मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई।