सही मायने में हो फर्जी डिग्रियों की जाँच
अरुण कुमार यादव
देश में फर्जी डिग्री का अनुमान लगाना असंभव तो हो सकता पर देश के लिए उचित तभी होगा जब शीर्ष से लेकर छोटे पदों पर रहने वाले नौकरशाही और देश के हर मंत्री सांसद से लेकर प्रधान तक की डिग्री की जाँच हो | जिस तरह से दिल्ली के कानून मंत्री तोमर की डिग्री फर्जी निकली और साथ ही साथ देश की शिक्षा मंत्री पर फर्जी डिग्री का आरोप लग रहे है उससे तो यही प्रतीत होता है की ऐसे न जाने कितने नेताओ के डिग्री फर्जी हो सकते है |पुरे देश में ऐसे लोगो के डिग्री की जाँच होनी चाहिए जिससे देश को अन्य सर्वोच्च पद पर रहने लोग धोखे में ना रख सके और देश को सच्चे नेता के साथ साथ सच्चे अधिकारियो की शुरुआत हो सके| फर्जी डिग्री के मामले को देखते हुए निष्पक्ष जाँच हो इस प्रकरण में बड़े छोटे का राग न हो |