साइकिल रैली का हुआ आयोजन, जानिए खबर
यू एच सोसायटी और मैत्री एडवेंचर क्लब की ओर से हुआ आयोजन
देहरादून | यू एच सोसायटी और मैत्री एडवेंचर क्लब की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढाओ को बढ़ावा देने के लिए आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया | साइकिल रैली के लिए रैली मार्ग 15 किमी लंबा था जहां श्रीजन पब्लिक स्कूल देहरादून से शुरू हुए और क्लॉक टॉवर पर अपने पहले पड़ाव पर पहुंचे। इसके बाद वे राजपुर रोड से होते हुए तिलक पार्क, जाखन वापस आ गए। कार्यक्रम में समर्थकों मे दून बरफी,ऐलोराज मोमेंट द्वारा प्रतिभागियों और स्वयंसेवकों को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। देहरादून के दून विहार के पार्षद संजय नौटियाल वहां स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद थै। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी देखी गई। यू एच फाउंडेशन ने बालिका शिक्षा के संबंध में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए इस कार्यक्रम का योजना किया | यह साइकिल रैली लोगों को अपनी लड़की को जन्म देने और उसे शिक्षित करने और अपनी एवं देश की पहचान बनाने के लिए एक संदेश है। साथ ही, लिंग साक्षरता अनुपात पर प्रकाश डाला और लोगों को जागरूक किया कि वे अपनी लड़कियों को शिक्षित होने दें | यू एच फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष वसुंधरा राणा ने कहा, “इस साइकिल रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करना है। समाज की बेहतरी के लिए ऐसे उल्लेखनीय प्रयासों की आवश्यकता है और बालिकाओं को राष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षित करने की स्वीकृति।