साढे 17 करोड का जैकपाॅट जीता अबू धाबी में एक भारतीय
अबू धाबी में एक भारतीय प्रवासी साढे 17 करोड रूपये से ज्यादा की लाॅटरी जीतकर करोडपति बन गया है। गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार अबू धाबी में रहने वाले सुनील भाप्पत्ता कृष्णन कुट्टी नैयर ने एक करोड दिरहम का दूसरा सबसे बडा इनाम जीता है जिसका मूल्य करीब 17 करोड 68 लाख रूपये हैं। खबर के मुताबिक 500 दिरहम की लाॅटरी टिकट के साथ इसमें लोग भाग लेते हैं। टिकट की कीमत में योगदान देने वाले एक साथी ने बताया के केरल निवासी नैयर इनाम की राशि को तीन दोस्तों के साथ बाटेेंगे। 17 जनवरी को 12 करोड दिरहम के बिग टिकट ड्राॅ में भी भारतीय नागरिक हरिकृष्णन वी. नैयर ने जीत हासिल की थी।