सिंगर सुनिधि चौहान बनी मां
आज 1 जनवरी को सिंगर सुनिधि चौहान मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। सुनिधि का ये पहला बच्चा है। आपको बता दें कि सुनिधि ने प्रेग्नेंसी के दौरान एक लाइव कॉन्सर्ट किया था और इसी दौरान उन्होंने सबके सामने कहा था “सुनिधि दो बार शादी कर चुकी हैं। 18 साल की उम्र में उनकी पहली शादी (2002-03) कोरियोग्राफर बॉबी खान से हुई थी। हालांकि, यह तलाक पर खत्म हुई। सुनिधि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे बॉबी के साथ बहुत खुश थीं। ससुराल वाले उन्हें कभी बहू होने का अहसास नहीं होने देते थे और बॉबी भी उन्हें बहुत प्यार करते थे। कहा जाता है कि सुनिधि ने यह शादी फैमिली के खिलाफ जाकर की थी। बॉबी से तलाक के करीब 9 साल बाद 2012 में सुनिधि ने दूसरी शादी म्यूजिक डायरेक्टर हितेश सोनिक से की।