सिंधू ने किया योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
नई दिल्ली | दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने हॉन्ग-कॉन्ग की दुनिया की 37वें नंबर की खिलाड़ी डेंग जाय शुआन के खिलाफ 32 मिनट चले मुकाबले में आसानी से 21-11 21-13 से जीत दर्ज की। भारत की स्टार खिलाड़ी और दूसरी वरीय पीवी सिंधु ने सीधे गेम में जीत के साथ यहां योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि पुरुष एकल में भी तीसरे वरीय किदांबी श्रीकांत सहित चार खिलाड़ियों ने अंतिम आठ में जगह बनाई। पुरुष एकल में श्रीकांत के अलावा बी साई प्रणीत, पारुपल्ली कश्यप और जाइंट किलर एचएस प्रणय ने दूसरे दौर में जीत दर्ज की लेकिन पांचवें वरीय समीर शर्मा और शुभंंकर डे को हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में भारत की एक अन्य खिलाड़ी क्वालिफायर रिया मुखर्जी को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्होंने डेनमार्क की आठवीं वरीय मिया ब्लिकफेल्ट को कड़ी टक्कर दी लेकिन दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी को तीन गेम में 21-8 17-21 21-13 से जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाईं। सिंधु ने मैच की धीमी शुरुआत की और जल्द ही 0-4 से पिछड़ गई लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए 9-9 के स्कोर पर बराबरी हासिल करने में सफल रही। सिंधु ब्रेक तक 11-10 से आगे थी जिस बढ़त को उन्होंने लगातार चार अंक के साथ 15-10 तक पहुंचाया और फिर विरोधी को गेम में सिर्फ एक अंक और हासिल करने दिया। दूसरे गेम में सिंधू ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने 4-1 की बढ़त बनाई और ब्रेक तक 11-4 से आगे थ।