सीआईडी सीरियल में अब ‘लेडी दया’ की एंट्री
सीआईडी सीरियल दर्शको के लिए एक अलग अंदाज में ला रही है . अभी तक आप ने दया का रोल देखा जिसमे उनकी अभिनय काविले तारीफ है. अब दर्शको को इसी अंदाज में लेडी दया का रोल नजर आएगा . बात हो रही है फ़िल्म चक दे इंडिया में दमदार रोल करने वाली तान्या की जो दया के साथ इश्क भी लड़ा सकती है .इस सीरियल में जिस तरह से अभिजीत का प्यार डाक्टर सारिका के लिए फैला था उसी तरह इस्पेक्टर दया भी लेडी दया यानि तान्या के साथ देखे जा सकते है. लेडी दया इस सीरियल में १० साल तक दर्शको का मनोरंजन करते हुए देखि जा सकती है .





















