सीएम एप पर शिकायत, और रौशन हुआ प्यारचंद कुमाई का घर, जानिए खबर
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मोबाइल एप पर 03 अप्रैल, 2018 घनसाली निवासी प्यारचंद कुमाई ने शिकायत दर्ज कि उनके सारे दस्तावेज सही होने के बावजूद भी उन्हें बी.पी.एल. स्कीम के तहत बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है और वो रोजाना बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर लगा रहे है, बिजली विभाग द्वारा मीटर उपलब्ध नहीं है का बहाना बताया जाता है। मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून को सीएम मोबाइल एप पर यह शिकायत प्राप्त होते ही इसे बिजली विभाग को इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए। उच्चाधिकारियों से आदेश प्राप्त होते ही धनसाली बिजली विभाग ने लाईन मैंन को बिजली का मीटर लेकर प्यारचंद कुमाई के घर भेजा। 24 घंटे के भीतर ही अपनी समस्या का समाधान होने पर और बी.पी.एल. स्कीम के तहत नया बिजली कनेक्शन लगने पर घनसाली निवासी प्यारचंद कुमाई एवं उनकी माता जी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व मुख्यमंत्री कार्यालय का आभार व्यक्त किया है। सीएम मोबाइल एप पर आने वाली शिकायतों का तेजी के साथ निस्तारण हो रहा है। इससे पूर्व टिहरी निवासी वृद्ध महिला के घर पानी का कनेक्शन, चम्पावत निवासी धरिराम की रुकी हुई पेंशन या फिर पिथौरागढ़ के ग्राम मझेड़ा में विद्युत ट्रांसफार्मर की समस्या इत्यादि कई शिकायतों का शीघ्र समाधान होने पर इस एप को खूब सराहा जा रहा है।