सीएम घोषणाओं तक सीमित: कोश्यारी
देहरादून/मसूरी। उत्तराखण्ड नैनीताल के सांसद और उत्तराखण्ड पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी मसूरी में दो दिवसीय दूर संचार की संसदीय समिति कि बैठक में शिरकत करने बुधवार को मसूरी पहुंचे। इस दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर वार करते हुए उनको ढपोल शंक बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मात्र घोषणा तक सीमित होकर गये है। उनकी घोषणाओं में से एक भी धरातल पर नही दिख रही है। कोश्यारी ने कहा कि प्रदेश सरकार को कुम्भ के लिये क्यों पैसा चाहिये, जबकि पूर्व में हुए अर्धकुम्भ, कुम्भ में पहले की सभी स्थाई चीजे बन चुकी है। सभी सुविधाये जुटाई जा चुकी है। अब सरकार को पैसा चाहिये। उन्होने कहा कि सरकार को अपनी जेब भरने के लिये पैसा चाहिये ना कि कुम्भ के लिये। मुख्यमंत्री ने कभी भी प्रदेश के पाचों सांसदों से प्रदेश के विकास के लिये मदद नही मांगी। उन्होंने कहा कि संसद में सांसद द्वारा एमटीएनएल और बीएसएनएल के द्वारा दी रही सुविधाओं को लेकर याचिका दायर कि गई थी। मसूरी में संसद याचिका समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सबंधित विभाग के अधिकारियों और समिति के सदस्यों द्वारा आये सुझावों पर विचार विमर्श कर सरकार को रचनात्मक सुझाव दिये जायेगे। जिससे आने वाले समय में सरकार अच्छा काम का उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधा प्रदान कर सकेगी। कोश्यारी ने जेएनयू मामले मेें पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की देश के अंदर स्वीकारिता समाप्त हो गई है, जिस कारण वह भाजपा पर झूठे आरोप लगा रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने देश में बहुत समय तक राज किया अब वह पतन की ओर है। उनके पास मुददे नही है जिस कारण वह भाजपा पर अनाप शनाप आरोप लगा रही है। भगदा ने जेएनयू मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति राष्ट्र से उपर नही है और उसको राष्ट्रीय भक्ति के खिलाफ बोलने का अधिकार नही है। अगर भारत में कोई पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते है और जो लोग उनका समर्थन करते है ऐसे विचारधारा के लोगो को जडमूल से ही समाप्त कर देना चाहिये। ऐसी मानसिकता के लोग देश की सुरक्षा के लिये बहुत बडा खतरा है।