सीएम त्रिवेन्द्र ने की पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड नारायण दत्त तिवारी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नारायण दत्त तिवारी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने चिकित्सकों से तिवारी जी के उपचार के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, तिवारी जी की पत्नी उज्ज्वला व उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी भी मौजूद थे।
खबरे और भी ….
लाउडस्पीकर की आवाज कम रखने पर बनी सहमति
नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में शहर के धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर में पांच डेसीबल से अधिक की साउंड आने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। अलबत्ता पुलिस की ओर से आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन में हर धर्म के प्रतिनिधियों ने कोर्ट के आदेश के अनुपालन पर सहमति दे दी है। इस पर स्थानीय मस्जिद ने ही साउंड की तीव्रता कम कर दी। पुलिस की ओर से मस्जिद के इमाम, आर्य समाज और गुरुसिंघ सभा के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों से जुड़े लोगों से संपर्क साधा गया। एसपी सिटी हरीश सती, सीओ सिटी विजय थापा, कोतवाल विपिन पंत ने सर्वधर्म सम्मेलन में हाई कोर्ट के आदेश की जानकारी दी। साथ ही आदेश के क्रियान्वयन में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि अदालत का आदेश का अनुपालन पुलिस के साथ ही हर नागरिक की जिम्मेदारी है। सदर अंजुमन इस्लामिया मो. फारुख ने बताया कि सर्वधर्म सम्मेलन के बाद लाउउस्पीकर की आवाज कम करने पर सभी धर्मों में सहमति बनी है। मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई है। अब आवाज बाजार तक भी सुनाई नहीं दे रही है।