सीएम ने अतिवृष्टि से आई आपदा में चल रहे राहत कार्याें की समीक्षा की
बीजापुर अतिथि गृह में कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं अन्य मंत्रियों ने राज्य में हुई अतिवृष्टि से आई आपदा में चल रहे राहत कार्याें की समीक्षा की। इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन शैलेश बगोली द्वारा आपदा की अद्यतन स्थिति एवं सरकार द्वारा संचालित राहत एवं बचाव कार्याें के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्यमंत्री रावत द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा राहत कार्याें में और तेजी लायी जाय तथा मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान भारी वर्षा को देखते हुए हर समय अलर्ट रहें। विगत दिन हुई अतिवृष्टि से विभिन्न स्थानों पर प्राप्त क्षति की सूचना के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ के डीडीहाट एवं थल तहसील में अत्याधिक वर्षा से त्वरित बाढ़ व मलवा आने की घटनायें हुई हैं। ग्राम सिगांली, दाफीला, बस्तड़ी एवं नौलड़ा क्षेत्र में अत्याधिक वर्षा से वर्तमान तक लगभग 160 परिवारों के प्रभावित होने के साथ ही नौलड़ा गांव में 02, बस्तड़ी में 09, चर्मा में 01 मानव हानि हुई। इस प्रकार कुल 12 मानव हानि, 03 व्यक्ति गम्भीर घायल, 10 व्यक्ति सामान्य घायल एवं 15 लापता होने की सूचना है। 03 गम्भीर घायलों को हैलीकाप्टर से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में लाया गया है। अन्य घायलों को उपचार हेतु आई0टी0बी0पी0 के मिर्थी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुल पशुहानि 160 (बडे पशु 47 एवं छोटे पशु 113) हैं। साथ ही जनपद पिथौरागढ़ से 12 भवन आंशिक एवं 04 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। आपदा प्रभावितों परिवारों के लिए अस्थायी आवास के लिए टैन्टों व खाद्यान सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है। प्रभावित परिवारों को राहत शिविर में रखा गया है। तहसील डीडीहाट के बस्तड़ी ग्राम में स्कूल एवं पंचायतघर में 50 लोगों को ठहराया गया है। तहसील मुनस्यारी के ग्राम नौलाड़ा में जू0 हाईस्कूल में 25 लोगों को ठहराया गया है। तहसील डीडीहाट के ग्राम मल्ला पत्थरकोट में प्राथमिक विद्यालय पत्थरकोट में 15 लोगों को ठहराया गया है। तहसील डीडीहाट के ग्राम सिंघाली में राजकीय इन्टर काॅलेज सिघाली में 150 लोगों को ठहराया गया है। पिथौरागढ़ में जौलजीबी व बरम के बीच खनपेरा के पास नाले में उफान आने से 02 पुल एवं ग्रैफ का डिपो भी बह जाने की सूचना प्राप्त हुई हैै। जनपद पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग एंव ग्रामीण मोटर मार्ग भूस्खलन/मलवा से गुलेणी, बन्दरलिमा व रणगांव के समीप अवरूद्ध है। थल-मुनस्यारी मार्ग भूस्खलन एवं मलवा आने से अवरूद्ध है। अवरूद्ध मार्गों को खोलने हेतु बी0आर0ओ0 एवं जे.सी.बी. द्वारा कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त सभी प्रभावित ग्रामों में विद्युत, दूरसंचार एवं जल आपूर्ति बांधित है, जिसे सुचारू किया जा रहा है। खोज बचाव एवं राहत कार्य हेतु एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ0, एस0एस0बी0, आसाम रेजीमेन्ट, आई0टी0बी0पी0, खोज एवं बचाव दल डी0एम0एम0सी0 तथा पुलिस फोर्स तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा प्रभावित स्थलों में राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है।