सीएम ने अभिनेत्री सुषमा श्रेष्ठ को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के स्थानीय होटल में ’देहरादून अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2016’ के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुषमा श्रेष्ठ को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म जगत में एक ऐसा नाम है, जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री ने पूजा भट्ट व अन्य कलाकारों का उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि हमारे राज्य की खूबसूरती फिल्मों के अनुकूल है। सिर्फ पर्यटन ही नहीं बल्कि इसकी सुन्दरता को फिल्मों में उकेरा जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने के लिये पॉलिसी बना चुकी है। साथ ही हमने उत्तराखण्ड फिल्म बोर्ड का भी गठन किया है। उन्होंने फिल्म उद्योग से राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फिल्मों के प्रोत्साहन के लिये हर सम्भव प्रयास करेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, विधायक व सभा सचिव राजकुमार, उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष व प्रसिद्ध अभिनेता हेमन्त पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित थे।