सीएम ने आठ नवंबर को की सार्वजनिक अवकाश घोषित
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय संघ और समीक्षा अधिकारी संघ की मांग पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आठ नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं। इस क्रम में अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) ने सार्वजनिक अवकाश संबंधी आदेश जारी कर दिया है। इस दिन बैंकों, कोषागारों और उप कोषागारों में भी अवकाश रहेगा। सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव राकेश जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की और भैया दूज और गोवर्धन पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों से दोनों दिवसों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित होता आया है। संघ की मांग पर सीएम ने कार्मिक विभाग को आठ नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश दिए। संघ के मुताबिक नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के चलते अवकाश घोषित नहीं हुआ। इससे पहले समीक्षा अधिकारी संघ अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली की अध्यक्षता में भी एक शिष्टमंडल ने सीएम से मुलाकात कर अवकाश घोषित करने की मांग की थी। कर्मचारी संघों और संगठनों ने अवकाश घोषित होने पर सीएम का आभार प्रकट किया है।