सीएम ने बस स्टेशन हरिद्वार में इंदिरा अम्मा कैन्टीन का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बस स्टेशन हरिद्वार में इंदिरा अम्मा कैन्टीन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा अम्मा कैंटींन के माध्यम से लोगों को मात्र पच्चीस रूपये में शुद्ध पहाड़ी व्यंजन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कहा कि प्रारम्भ में इंदिरा अम्मा कैंटीन का मुख्य उद्देश्य गरीबों को सस्ता एवं सुलभ भोजन उपलब्ध कराना था, लेकिन आज प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा रहा है। हरीश रावत ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में 100 और नए इन्दिरा अम्मा भोजनालय खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिरण हेतु विशेष प्रयासरत है जिसमें इंदिरा अम्मा भोजनालय विशेष भूमिका निभा रहा है। इसके जरिए महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखण्ड महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रथम स्थान पर होगा। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री ने विवेकानंद पार्क के समीप भगीरथ घाट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, आदेश चैहान, पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार, सतपाल ब्रह्मचारी, चैधरी राजेन्द्र सिंह, राव आफाक, चैधरी सुरेन्द्र सिंह, मोईन कुरैशी, इरशाद अंसारी, किरणपाल बाल्मीकि, संतोष चैहान, के.पी.सिंह, पुरूषोत्तम शर्मा, महेश प्रताप, रामकृष्ण धीमान, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एसएसपी राजीव स्वरूप, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट, आदि उपस्थित थे।