सीटी चोर दबा रहे है “आवाज”
देहरादून | बेइज्जती होना अस्वीकार है , मेरी आवाज मेरा अधिकार है । यातयात निदेशालय , उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए “आवाज” नाम की एक पहल की गयी , जिसमें देहरादून जनपद की साठ सिटी बसों (सार्वजनिक यातायात वाहनों) में प्रत्येक सीट के आगे एक सीटी लगायी गयी थी । प्रत्येक सीटी पर उत्तराखंड पुलिस लिखा हुआ था । जिससे बस में किसी भी महिला से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की घटना होने पर वह अपनी आवाज इस सीटी को बजाकर उठा सकती थी । उत्तराखंड पुलिस के अनुसार मनोवैज्ञानिक रूप से भी छेड़छाड़ करने वालों पर इससे रोक लगेगी । इस प्रयोग से चालक , परिचालक भी अलर्ट होंगे । उत्तराखंड पुलिस को उम्मीद थी कि सार्वजनिक वाहनों में पूर्व में महिलाओं की सुरक्षा के लिए किये गए उपायों के साथ-साथ यह प्रोजेक्ट “आवाज” महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगी । उत्तराखंड पुलिस की इस पहल के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए । परन्तु आसामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज आए । और उत्तराखंड पुलिस की सीटी से ही छेड़छाड़ कर गए । कई सीटों में चेन से बंधी सीटी चोरी हो गयी तो कही सीटी और कही चेन और सीटी दोनों गायब। डोईवाला से अंकित तिवारी की रिपोर्ट