सुप्रीम कोर्ट ने बनाया BCCI एडमिनिस्ट्रेटर
सुप्रीम कोर्ट ने BCCI का एडमिनिस्ट्रेशन चलाने की जिम्मेदारी पूर्व CAG विनोद राय, रामचंद्र गुहा, विक्रम लिमये और डायना इदुल्जी को सौंपी है। कोर्ट को इन नामों का एलान 24 जनवरी की सुनवाई में करना थी। लेकिन उसने क्रिकेट बोर्ड और केंद्र को भी नाम सुझाने के लिए कहा था। कोर्ट ने उन्हें 27 जनवरी तक बंद लिफाफे में नाम देने को कहा था। कोर्ट ने यह भी साफ किया था कि कोर्ट की ओर से अप्वॉइंट किए जा रहे एडमिनिस्ट्रेटर्स बीसीसीआई में अगले इलेक्शन होने तक ही काम करेंगे। बता दें कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं करने की वजह सुप्रीम कोर्ट ने 2 जनवरी को बीसीसीआई प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर और सेक्रेटरी अजय शिर्के को हटा दिया था। इस केस में रेलवे, सर्विसेज और यूनिवर्सिटीज यूनियंस की तरफ से पेश हुए अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे थे।