सुरक्षा में खामियां ढूंढो, एप्पल देगा 1.3 करेाड़ रुपए इनाम
लास वेगास। एप्पल अपने उत्पादों में सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बग ढूंढऩे वालों को दो लाख डॉलर यानी 1.33 करोड़ रुपये तक का इनाम देने की योजना बनाई है। इसे अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि बताई जा रही है। एप्पल के आइफोन और आइपैड दुनिया भर में मशहूर हैं। हैकरों के लिए इनके सुरक्षा तंत्र को तोड़ पाना बहुत कठिन है। एप्पल से पहले माइक्रोसाफ्ट ,फेसबुक, टेस्ला मोटर्स, एटी एंड टी जैसी कंपनियां नियमित तौर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं। एप्पल ने गुरुवार को ब्लैक हैट साइबर सिक्योरिटी कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की। शुरुआत में एप्पल कंपनी की ओर से तकरीबन दो दर्जन शोधकर्ताओं को सिक्योरिटी बग ढूंढऩे का मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम को पांच श्रेणी में बांटा गया है | इसमें पूर्व में एप्पल को बग के बारे में बताने वाले विशेषज्ञ शामिल हैं। सिक्योर बूट फर्मवेयर में बग ढूंढऩे वालों को सबसे ज्यादा दो लाख डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। सिक्योर बूट के कारण आइओएस में अवैध प्रोग्राम के जरिये से नहीं लगाई जा सकती है |