सुष्मिता सेन को पसंद आया नोरा फतेहा का ‘दिलबर’ गीत
फिल्म सत्यमेव जयते का गाना अब तक लाखों बार देखा जा चुका है हालांकि फिल्म भले ही ज्यादा कमाई न कर पाई हो लेकिन गाना जबरदस्त हिट हो गया। और यह 2018 का मोस्ट वॉच्ड सॉन्ग बन चुका है। इस गाने में नोरा फतेही का जबरदस्त बेली डांस है। ओरिजनल ‘दिलबर गर्ल’ सुष्मिता सेन इस नए वर्जन के बारे में क्या सोचती हैं? जानकारी हो की ओरिजनल गाना फिल्म सिर्फ तुम में था जिसमें संजय कपूर, प्रिया गिल और सुष्मिता सेन थे। यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी और यह गाना तब भी जबरदस्त हिट था। हाल ही में एक पब्लिक इवेंट में जब सुष्मिता से इस गाने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि नोरा इस गाने में जबरदस्त लगी हैं। उन्हें लगता है कि नोरा ने काफी अच्छा किया है। उनको नया वर्जन सुनकर मजा आया लेकिन उन्हें इसका ओरिजनल वर्जन ज्यादा पसंद है।