सेना अधिकारी है दिशा की बहन शेयर की वर्दी वाली तस्वीर
दिशा पाटनी ने फिल्म कम समय में ही उन्होंने मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली। उन्होंने ‘एम.एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलिवुड में कदम रखा था। पर्दे पर अकसर उनका ग्लैम अवतार देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर भी वह अकसर अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। इसके लिए उन्हें कई बार ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। अब दिशा ने एक और बेहद खास तस्वीर शेयर की है जिसपर उन्हें काफी गर्व है। जानकारी हो कि यह तस्वीर उनकी नहीं, उनकी बहन की है। कम ही लोगों को पता है कि दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी भारतीय सेना में आधिकारी हैं। दिशा पहले ही कुछ इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि असल जिंदगी में वह अपनी बहन से प्रेरणा लेती हैं। वह उनका काफी सम्मान करती हैं।