सेना के जवानो ने चलाया स्वच्छता अभियान
रुद्रप्रयाग। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत व्यापक जन जागरूकता एवं सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर पंचायत, सेना एवं आम नागरिकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत रामलीला मैदान से मंदाकिनी नदी तट के किनारों पर सफाई अभियान चलाते हुए कूड़ा एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक खत्री ने कहा कि स्वच्छता में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। लोगों से अपील की जायेगी कि अपने आस-पास सफाई बनाये रखें और कूड़े को यत्र-तत्र न फैंकते हुए एक जगह पर रखें। जिससे गंदगी भी न फैले और साफ-सफाई बनी रहे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता को लेकर खासे चिंतित हैं। हमें उनके सपनों को गंदगी को दूर करते हुए साकार करना है। गंदगी से सिर्फ नुकसान पहुंचता है और बीमारियां भी होती है। चारों ओर स्वच्छता रहने से ही मस्तिष्क भी स्वच्छ रहेगा और बीमारी भी नहीं फैलेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कूड़ा फैंके जाने पर पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ पांच हजार का जुर्माना व सजा का प्रावधान है। नगर पंचायत की ओर से घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है, जिसके तहत घरों में सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा अलग-अलग जगहों पर रखंे और सफाई कर्मचारी के आने पर कूड़ा दें। इस मौके पर तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, सब इंस्पेक्टर पवन सिंह, नायक कुलदीप सिंह, रायफल मैन अजय कुमार, सनी कुमार, सतीश कुमार, धीर सिंह, राम रतन, राकेश कुमार, हषवर्द्धन सिंह, बृजमोहन, अशोक कंडारी सहित कई मौजूद थे।