सोनम बाजवा ने टॉक शो शुरू किया, जानिए खबर
चंडीगढ़ | टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने कर चुकी सोनम बाजवा ज़ी पंजाबी के टॉक शो ‘दिल दियां गल्लां विद साथ सोनम बाजवा’ के शो का प्रीमियर 23 जनवरी को ज़ी पंजाबी पर हुआ और यह हर शनिवार-रविवार रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक आ रहा है । इस शो में मशहूर हस्तियों के एक निजी पक्ष का खुलासा करते हुए दिल की बातों के साथ कुछ कॉमेडी भी होगी। दिल दियां गल्लां में पंजाबी सुपरस्टार्स जैसे सिद्धू मूसेवाला, करन औजला, जिमी शेरगिल, निमरत खैरा, गुरनाम भुल्लर, एमी विर्क, मिस पूजा, जस्सी गिल और कई अन्य की की प्रेरक कहानियां देखने को मिलेंगी। यह शो इन सुपरस्टार के अनदेखे पहलू पेश करेगा।