सोनी सब पर ‘हीरो गायब मोड ऑन’ की शुरुआत, जानिए खबर
देहरादून । सोनी सब के नए और बहुप्रशिक्षित साइंस फिक्शन सुपरहीरो शो ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ का इस सोमवार को सोनी सब पर प्रीमियर किया जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुए इस शो के ट्रेलर ने एकदम परफेक्ट झलक दी जिसे देखकर फैंस उम्घ्मीद कर सकते थे कि उन्घ्हें अभिषेक निगम और एशा रुघानी द्वारा अभिनीत इस शो में क्घ्या देखने को मिलेगा। ट्रेलर ने इस शो के लॉन्च के पहले ही उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है। अदृश्य होने की शक्ति वैसे तो इस कहानी का मुख्य तत्व है, लेकिन इस शो का यह वादा है कि इसकी मनोरंजक कहानी और इसके विजुअल आपको पूरी तरह से बांधे रखेंगे और जिसे आप और अधिक देखना चाहेंगे। यह कहानी एक आम आदमी वीर के शानदार सफर को बताती है जो उसके पिता को खोजने के मिशन पर है। यह सफर बहुत ही जल्द दिलचस्प मोड़ लेता है क्योंकि वीर को एक अंगूठी के माध्यम से उसकी अदृश्य होने की शक्ति के बारे में पता चलता है जिससे वह हीरो के रूप में बदल जाता है। हालांकि यह अंगूठी वीर के सामने उसकी क्षमताएं लाती है, लेकिन अधिक शक्तियों के साथ उसके सामने अधिक चुनौतियां भी आती हैं। अब आगे क्या होगा, इन सभी चुनौतियों का सामना करके वीर कैसे आगे बढ़ेगा? आपके इन सभी सवालों का खुलासा तब होगा जब सोनी सब पर यह कहानी सामने आएगी।