स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां
रूद्रपुर। चतुर्थ उत्तराखण्ड राज्य ओलम्पिक खेलों के दूसरे स्पोर्ट स्टेडियम में भव्य रंगारंग कार्यक्रर्मो का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रमो के आयोजन में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग किया गया। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व भारतीय ओलम्पिक महासंघ के महासचिव राजीव मेहता द्वारा राज्य ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सचिव डीके सिंह, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, अलकनंदा अशोक,ओलम्पिक खिलाड़ी राजेन्द्र रावत,अर्जून पुरस्कार विजेता सुरेन्द्र सिंह,वाक्सिंग के राजेन्द्र जेटी, एथलीट के विनोद कुमार,ताइक्वाण्डो के नरेश कुमार,एशियन वाक्सर देवी चन्द्र,कोच डा0 धर्मेन्द्र भट्ट ,सूवेदार मेजर जसवंत सिंह,जुडो के सतीश शर्मा,बाक्सिंग के निर्माण मुखर्जी,कोच भष्कर भट्ट,बीसी भट्ट,टेक्निकल आफिसर डा0 नगेन्द्र शर्मा,एथलिट के सुरेश पाण्डे,अर्जून पुरस्कार विजेता मनोज सरकार,कोच नरेश तनेजा व खिलाड़ी लक्ष्मण सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा हमे जनपद मेें राज्य ओलम्पिक खेलों को आयोजित करने का मौका मिला है यह हमारे लिये गौरव की बात है। उन्होने कहा स्टेडियम में खिलाड़ियों को और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगीं ताकि भविष्य में जनपद से प्रतिभावान खिलाड़ी निकल सकें व जनपद का नाम रोशन कर सकें। राजीव मेहता द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल व उत्तम सिंह चौहान,खेल निदेशक प्रताप सिंह शाह,मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल सहित अनेक अधिकारी व बडी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।