स्वच्छता अभियान चलाते हुए सेल्फी प्वाइंट में घाट को बदला, जानिए खबर
हरिद्वार। बीइंग भगीरथ की युवा टीम ने गोविन्द घाट पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए सेल्फी प्वाइंट में घाट को बदला। टीम के ऊर्जावान सदस्यों ने जोश के साथ घाट पर फैले व्याप्त गंदगी को एकत्र करते हुए स्वच्छता का संदेश फैलाया। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि गोविन्द घाट पर वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाते हुए युवा टीम ने इस घाट को बदलते हुए अघोषित कूड़ा स्थल को सेल्फी प्वांइट पार्क बनाया। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है। प्रत्येक रविवार को वीइंग भगीरथ की युवा टीम अपने कर्तव्यों को सेवाभाव से निभाते हुए गंगा घाटों को निर्मल, स्वच्छ बनाये रखने में अपना भरपूर सहयोग कर रही है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गंगा घाटों पर वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाकर इन घाटों को सेल्फी प्वाइंट में तब्दील किया जा सकता है लेकिन सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भी वीइंग भगीरथ की टीम आम जनमानस को जागरूकता करती चली आ रही है। महिला वीइंग की वर्धा चन्दवानी व उत्सव ने कहा कि वीइंग भगीरथ की युवा टीम के प्रयास सराहनीय है। सेवाभाव से गंगा घाटों की सफाई अभियान किया जाना प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि कुछ न कुछ समय गंगा सेवा में अवश्य देना चाहिए। गंगा घाटों पर पाॅलीथिन, पनियां, वेस्ट सामग्रियां न फेंके, बाहर से आने वाले यात्रियों में जागरूकता पैदा करते रहे। प्रदेश मीडिया के शिवम अरोड़ा ने कहा कि वीइंग भगीरथ की टीम अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभा रही है। गोविन्द घाट से राजीव काॅलोनी तक घंटों सफाई अभियान जारी किया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए मां गंगा की सेवा में अपना सहयोग प्रदान किया। गोविन्द घाट को सेल्फी प्वाइंट में तब्दल कर दिया गया है अब यात्रियों को भी इस घाट पर धार्मिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार की परेशानियां नहीं होगी। इस मौके पर सफाई अभियान में प्रमुख रूप से जितेन्द्र चैहान, राघव शर्मा, अनुपम चैधरी, मोहित विश्वनोई, तन्मय जोशी, रिशू वालिया, रोहित शर्मा, धीरज भुटानी, संजय, अभिषेक ठाकुर, शुभम पार्षद, विशाल ननकानी, तन्मय शर्मा, रूद्राक्ष, आदित्य भाटिया, मानु, दीपक मिश्रा, सागर झा, विपुल गोयल, जस्नदीप, शिवम घोष, सोनू, चन्द्रशेखर चैधरी आदि शामिल रहे।