स्वच्छता को लेकर लोगों की सोच अलग-अलग: अनुष्का शर्मा
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जाने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ से जुड़ गई हैं। अनुष्का बताती हैं, ‘अब मैं स्वच्छ भारत अभियान की मुहीम से भी ऑफिशल रूप से जुड़ गई हूं। यह सबका पर्सनल चॉइस है, लेकिन इसका इफेक्ट बड़े लेवल पर होता है। पर्यावरण किसी देश-विशेष का नहीं बल्कि पूरे ब्रम्हांड का है। इस सेवा आंदोलन को लेकर अनुष्का ने कहा कि उन्हें बहुत अफसोस होता है कि स्वच्छता को लेकर लोगों की सोच अलग-अलग है। इस मामले में लोग सिर्फ अपने बारे में सोचकर अपने घर की सफाई करते हैं और घर के बाहर की गंदगी से उन्हें कोई मतलब नहीं होता है।इस मामले में मेरे किसी भी तरह के निर्णय से पूरी दुनिया की आबादी को फर्क पड़ता है। आप पर्यावरण के लिए ऐसा नहीं कह सकते कि यह आपका अपना है। पर्यावरण में सबका बराबर का अधिकार है।’ वह आगे बताती हैं, ‘कभी-कभी मुझे लगता है लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं। सबको लेकर आगे बढ़ने वाली भावना नहीं है। यह छोटी सोच वाली बात है। मुझे लोगों की इस भावना से तकलीफ होती हैं। लोग घर के बाहर की सफाई पर ध्यान नहीं देते, जबकि घर से बाहर निकलने के बाद खुद ही उस गंदगी का सामना करना पड़ता है। गंदगी से बीमारी बढ़ती है, बाद में अस्पताल जाकर खुद को ठीक करने में आपके पैसे ही खर्च होते हैं।