स्वामी रामदेव का 22वां संन्यास दिवस मनाया गया
हरिद्वार। पतंजलि के राष्टन्न् स्तरीय अनुसंधनपरक मोटापा मुक्ति अभियान के शुभारम्भ के साथ पतंजलि योगपीठ के अभिभावक स्वामी रामदेव जी महाराज का 22वां संन्यास दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिलविज भागीदारी रहे। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ फेज-2 के योग हाल में भारत के 24 राज्यों के 60 जिलों में एक साथ चलने वाले एक वर्षीय अनुसंधनपरक अभियान का पूूज्य स्वामी रामदेव जी महराज एवं पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने शुभारम्भ किया। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि पतंजलि योगपीठ विश्वनिर्माण के संपूर्ण अभियान का केंद्र है और स्वामी एवं आचार्य उस अभियान की धुरियां है। उन्होंने कहा प्रशिक्षित कुशल वैद्यों के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण देश भर में 10 हजार चिकित्सालय एवं आरोग्य केंद्रों की स्थापनायें व देश भर में नित्य एक लाख निःशुल्क योग कक्षाओं का संचालन इन दोनों का योग-आयुर्वेद के प्रति समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है। सेमीनार में बोलते हुए डाॅ एस.सी. मनचन्दा ने कहा कि विश्व भर में 90 करोड़ लोग मोटापे एवं वजन बढ़ने से परेशान हैं योग-प्राणायाम ही इस बीमारी का इलाज है। उन्होने कहा स्वामी जी में पूरे विश्व के लिए योग के ब्रांड एम्बेस्टर बनने की क्षमता है, इनके दिये सूत्र जीवन के लिए बरदान साबित हो रहे है ।