सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखना संबंधित अधिकारियों का दायित्व है : रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये है। बुधवार को तहसील सल्ट के चौड़ी घट्टी में हुई सड़क दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल-चाल जानने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भतरौंजखान पहुॅचकर मुख्यमंत्री रावत ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों में सुरक्षित यात्रा का भरोसा बढ़ाने के लिए सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखना संबंधित अधिकारियों का दायित्व है। इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस, परिवहन व राजस्व विभाग को मिलकर दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कारगर प्रयास करने होंगे, तभी इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सकेंगा। मुख्यमंत्री रावत ने दुर्घटना पर दुखः प्रकट करते हुये शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलो के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री रावत ने इस अवसर पर घायलों का हाल-चाल जाना एवं और मृतक के आश्रितों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भेजने की व्यवस्था की जाए, यदि वहॉ पर भी उपचार सम्भव न हो तो शासन द्वारा की गई हैलीकप्टर की व्यवस्था से उन्हें देहरादून जौंलीग्रांट भेजा जाए। इस अवसर पर उन्होंने दुर्घटना में हुये मृतकों के आश्रितों को तत्काल प्रभाव से 01 लाख रूपये देने की घोषणा के साथ ही घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।