हक की लड़ाई : रश्मि सिंह बैठी भूख हड़ताल पर, जानिए खबर
देहरादून। पिछले लंबे समय से आंदोलनरत एमडीडीए चन्दर रोड निवासी रश्मि सिंह ने क्षेत्रीय पार्षद पर आरोप लगाया है कि वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर वह परिवार सहित धरने पर बैठी है, और सभी संबंधित शीर्ष अधिकारियों से शिकायत किये जाने के बाद भी आज तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। अब वह दिन रात के भूख हड़ताल पर बैठ गई है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्षद आनंद त्यागी ने उनका रास्ता बंद कर दिया है और वहां पर एक शौचालय का निर्माण कर दिया है। उनका कहना है कि क्षेत्रीय पार्षद ने उनका मकान भी तुडवा दिया है और वहां पर अपना ताला लगा दिया जिससे उनका परिवार सड़क पर आ गया है और पूरा परिवार यहां धरना स्थल पर रात गुजारने के लिए विवश हो गये है। उनका कहना है कि स्थानीय पार्षद व मंदिर समिति के कुछ लोग उनके साथ अत्याचार कर रहे है और जबकि वह बीस वर्षों से वहां पर निवास कर रही है। उनका कहना है कि उनका घर तोड़ दिया गया और उस पर कब्जा कर दिया तथा उनके परिवार को बेघर कर दिया गया जिसके बारे में नगर निगम एवं एमडीडीए द्वारा कोई सूचना व नोटिस नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि उन्हें सरकार से न्याय नहीं मिल पा रहा है जो चिंता का विषय है। उनका कहना है कि इस ठंड व बरसात में वह धरना स्थल पर परिवार सहित रहने को विवश है। उनका कहना है कि वह अब भूख हड़ताल पर बैठ गई है। इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।