हजारों परीक्षार्थियों ने दी नीट 1 की परीक्षा
देहरादून। राजधानी सहित प्रदेश भर में मेडिकल की सभी सीटों पर प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलीटी टेस्ट नीट 1 के लिए परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की गई और परीक्षार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दिया और उनका कहना है कि पेपर काफी आसान रहा। यहां राजधानी के अनेक परीक्षा केन्द्रों में नीट 1 की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के सफल संपन्न होने के लिए 13 केन्द्र बनाये गये थे। इस परीक्षा के लिए स्कालर्स होम, दून इंटरनेशनल स्कूल, चिल्ड्रेन एकेडमी, केन्द्रीय विद्यालय हाथीबडकला नंबर दो, केन्द्रीय विद्यालय सालावाला नंबर एक आदि केन्द्र शामिल है। परीक्षा स्थल पर पेन न लाये जाने के निर्देश दिये गये थे और परीक्षा स्थल में ही पेन परीक्षार्थियों को बांटे गये। इस अवसर पर हजारों परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। इस अवसर पर परीक्षा के बाद जब परीक्षार्थियों से बातचीत की गई तो वह काफी खुश नजर आये और कहा कि इससे बेहतर पेपर न कभी आया है और न ही आयेगा। सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिये गये है और परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान भी दिखाई दे रही थी। राजधानी के परीक्षा केन्द्रों में यह टेस्ट की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और वहीं परीक्षा केन्द्रों के संचालकों ने भी राहत की सांस ली।