हद है : पति के जिन्दा होते हुए ले रही थी विधवा पेंशन, जानिए खबर
उत्तरकाशी । जिले के सुदूरवर्ती मोरी विकासखंड में एक महिला का पति जिंदा होने के बावजूद विधवा पेंशन लेने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत पूर्व प्रधान ने समाज कल्याण विभाग से की थी। विभागीय जांच ने आरोप सही पाए गए। जांच में सामने आया कि महिला 18 सालों से पेंशन ले रही है। अब जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला को पेंशन की रकम रिकवरी के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मोरी विकासखण्ड के सिदरी गांव के पूर्व प्रधान केशर सिंह पंवार ने समाज कल्याण विभाग से शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में बताया था कि उनके गांव में प्रतिमा देवी समाज कल्याण विभाग से पेंशन ले रही है, जबकि उसका पति जयवीर सिंह जिंदा है। प्रतिमा देवी पर आरोप है कि वह साल 2002 से विधवा पेंशन ले रही है। इस पर विभागीय अधिकारियों ने सभी तथ्यों की जांच की और उसमें गलत दस्तावेज के आधार पर महिला के विधवा पेंशन लेने का आरोप सिद्ध हुए। मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला को गलत दस्तावेजो के आधार पर वर्ष 2002 से 2018-19 तक ली गई 97,400 रुपए पेंशन को दो सप्ताह के भीतर वापस करने के आदेश दिए हैं। ऐसा न करने पर महिला के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।