हम वर्ल्ड कप जीत के असली दावेदार है : चहल
नई दिल्ली | वर्ल्ड कप मिशन के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा अप्रैल में ही कर दी गई थी। इस टीम में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी इस बार दो युवा गेंदबाजों (युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव) के पास है। दोनों ही खिलाड़ियों का यह पहला वर्ल्ड कप होगा। टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप मिशन के लिए कमर कस रही है, जल्दी ही टीम इंग्लैंड रवाना होगी। वर्ल्ड कप रवाना होने से पहले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बातचीत बताया कि असल मायने में उनकी टीम (टीम इंडिया) ही वर्ल्ड कप जीत की असली दावेदार है। उन्होंने कहा, ‘ हम (मैं और कुलदीप) अपनी योजनाएं एक-दूसरे से बांटते हैं और टीम के सीनियर खिलाड़ियों की मदद से उस पर खरा उतरने का काम करते हैं। खासतौर से (विराट) कोहली भाई और (एमएस धोनी) माही भाई की मदद से। हम वर्ल्ड कप में ऐसा ही करेंगे।’ अपने पहले वर्ल्ड कप में खेलने के लिए 28 वर्षीय जींद हरियाणा के युजवेंद्र चहल अपनी स्पिन बोलिंग का जोहर दिखाने के लिए उत्साहित हैं। उनकी और उनके जोड़ीदार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव से टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें हैं। चहल कहते हैं, ‘मेरे और कुलदीप में अच्छे प्रदर्शन को लेकर जो सबसे खास चीज है वह है हमारा विश्वास। हम दोनों एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। ठीक वैसे ही जैसे दो बल्लेबाज अपनी साझेदारी के दौरान एक-दूसरे पर करकते हैं। मैं और कुलदीप अपनी बोलिंग के दौरान ऐसा करते हैं। हम दोनों में अच्छा तालमेल है और सबसे बेहतर बात है कि हम दोनों एक दूसरे को बखूबी समझते हैं।’