हरभजन सिंह ने क्यों छोड़ा आईपीएल , जानिए खबर
नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट टीम के बेहरीन स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण से नाम वापस ले लिया है। फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले हरभजन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि वह इस साल के टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने जा रहे हैं। हरभजन के एक दोस्त अनुसार बताया, “यह चेन्नई के कैंप में हुए कोविड के केस की वजह से नहीं है। आपकी पत्नी और तीन महीने की एक छोटी बच्ची भारत में है तो दिमाग बंटा हुआ रहेगा और खेल पर पूरी तरह से ध्यान नहीं लगा पाएंगे।