हरीश रावत ने एक अरब छब्बीस करोड की योजनाओं का किया लोकार्पण
वैदिक मंत्रो के बीच एमपी इन्टर कालेज मैदान में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक अरब छब्बीस करोड की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होने 10 करोड 93 लाख की लागत से रामनगर में एडीबी यूईएपी (रोड एण्ड ब्रिज) के अन्तर्गत स्वीकृत रामनगर-कालाढूगी-हल्द्वानी-काठगोदाम-चोरगलिया-सितारगंज-बिजटी मोटर मार्ग पुर्नस्थापना/पुर्न निर्माण कार्य, 15 करोड 51 लाख की लागत से रामनगर में एडीबी (रोड एण्ड ब्रिज) के अन्तर्गत रामनगर-कालाढूगी-हल्द्वानी-काठगोदाम-चोरगलिया-सितारगंज-बिजटी मोटर मार्ग पुर्नस्थापना/पुर्न निमार्ण कार्य लोकापर्ण, इसी कडी में एडीबी द्वारा वित्तपोषित रामनगर पेयजल पुनर्गठन एवं सुद्ढीकरण परियोजना की लागत लगभग 62 करोड की लागत से सम्पूर्ण रामनगर शहरी क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी। इस परियोजना के तहत निम्न कार्य संपादित होेंगे। 10 एमएलडी क्षमता के इन्फिल्ट्रेशनवेल निर्माण कार्य बांगाझाला में, 25 एमएलडी क्षमता के इन्टेक वेल एवं राॅ वाटर पम्प का निर्माण कार्य बल्दिया पडाव में, 11 एमएलडी क्षमता के पेयजल शोधन संयन्त्र का निर्माण कार्य बल्दिया पडाव में, 4 नग ऊध्र्व जलाशयों का निर्माण, बांगाझाला स्थित इन्फिल्ट्रेशन वेल से लखनपुरी चुंगी स्थित 2600 किलोमीटर क्षमता के ऊध्र्व जलाशय, वल्दिया पडाव स्थित पम्प हाउस 5.50 किमी लम्बी 5 नग राईजिंग मेन का निर्माण कार्य, सम्पूर्ण रामनगर शहरी क्षेत्र 57 किमी लम्बी नयी पेयजल वितरण प्रणाली का निर्माण कार्य तथा सम्पूर्ण रामनगर शहरी क्षेत्र में लगभग 7512 उपभोक्ताओं का नयी पेयजल प्रणाली से गृह संयोजन का कार्य का लोकापर्ण किया।