हरीश रावत ने गुरदासपुर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा किया
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में भत्र्सना की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं कायरतापूर्ण है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हम सभी को ऐसी अलगाववादी ताकतों से निपटने के लिए एकजुट होना होगा। मुख्यमंत्री रावत ने आज की आतंकवादी घटना में मृत लोगो के प्रति भी गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एंव दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री रावत ने पुलिस महानिदेशक को भी निर्देश दिये है कि राज्य में सतर्कता बरती जायं। साथ ही प्रमुख धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चैकसी बरती जाय। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि राज्य की सीमाओं पर चैकिंग अभियान चलाया जाय। प्रदेश के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर भी चैकसी बरती जाय।