हरीश रावत ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ आने का निमंत्रण दिया
उत्तराखंड आने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आईडीपीएल हेलीपेड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को केदारनाथ में हुए कार्यों की जानकारी देते हुए वहां आने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश के विभिन्न मुद्दों से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया। प्रधानमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में मुख्यमंत्री रावत ने आपदा सम्भावित क्षेत्र के 352 असुरक्षित गांवों को सुरक्षित अन्य जगह बसाए जाने के लिए 13 हजार करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने,उत्तराखंड की परिस्थितियों को देखते हुए विशेष राज्य का दर्जा बरकरार रखते हुए केंद्रीय योजनाओं में सहायता ९०:10 के अनुपात में दिए जाने व उत्तराखंड को इको सेवाओं के बदले 4 हजार करोड़ रूपए प्रति वर्ष राशि स्थायी तौर देने सहित विभिन्न बिंदुओं पर अनुरोध किया है। अपने ज्ञापन में मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि जून 2013 की आपदा के बाद उत्तराखंड में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए गठित केंद्रीय केबिनेट कमेटी ने विशेष पैकेज स्वीकृत किया था। स्वीकृत पैकेज के तहत वर्ष 2015-16 के लिए सीएसएस-आर व एसपीए-आर के तहत 1200 करोड़ रूपए की धनराशि अवशेष है। इसे यथाशीघ्र अवमुक्त किया जाए। वर्ष 2013 की आपदा के बाद ही विशेष परिस्थितियों को देखते हुए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रदेश में गैर वानिकी कार्यों के लिए 5 हेक्टेयर तक वन भूमि हस्तांतरण की शक्ति राज्य सरकार को हस्तांतरित की गई थी। इसकी समय सीमा 7 नवम्बर 2015 को समाप्त हो रही है। इसे दिसम्बर 2016 तक विस्तारित किया जाए।